अपराध के खबरें

खांसी ज्यादा करें परेशान तो कराएं टी बी व कॉविड की जांच

अनूप नारायण सिंह 
पटना। पटना के जक्कनपुर थाना अंतर्गत यारपुरपुल के पूर्वी सिरे पर प्रख्यात चिकित्सक डॉ राजेश रंजन का क्लीनिक है जहां मरीजों का तांता लगा रहता है यक्ष्मा व डायबिटीज विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश रंजन से वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह ने टी बी व कोविड रोगों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
यदि किसी को दो सप्ताह या उससे ज्यादा समय से खांसी हो रही है तो उसे नजरअंदाज ना करें यह टीबी भी हो सकती है। सरकारी अस्पताल में जाकर जांच कराएं खांसी कोविड-19 व टीबी नहीं हो सकती है लेकिन कोविड-19 की तरह संक्रामक बीमारी है। दोनों बीमारियों के लक्षण भी लगभग एक जैसे ही मिलते जुलते है। जिसके कारण बीमारी का सही पता लगाने में परेशानी होती है। ऐसे में रोगी को सतर्कता बरतने की जरूरत है, क्योंकि मरीज की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कमजोर होती है। जिसके कारण कोविड-19 संक्रमण व टीबी का खतरा बना रहता है।टीबी व कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी देते हुए डाक्टर राजेश रंजन बताते हैं कि टीबी अथवा छय रोग माइक्रोबैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसिस नाम के बैक्टीरिया के संक्रमण से होती है। ज्यादातर या संक्रमण फेफड़ों में होता है। फेफड़े से ग्रसित व्यक्ति जब खासता या छिकता है तो खांसी या छीक के साथ बैक्टीरिया ड्रॉपलेट के रूप में बाहर आते हैं जो सामने के व्यक्ति के सॉस के साथ शरीर में पहुंच सकता है। लेकिन हर व्यक्ति जिसके शरीर में टीबी का बैक्टीरिया प्रवेश करता है तो उसको टीबी हो जाए यह आवश्यक नहीं है। यह व्यक्ति के रोग प्रतिरोधक क्षमता पर निर्भर करता है यदि व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है तो टीबी रोग से ग्रसित होने की संभावना ज्यादा होगी। उन्होंने बताया कि फेफड़ों के अलावा शरीर के किसी भाग जैसे हड्डी, बच्चेदानी, मस्तिष्क, आंख, कान या चमड़ी में टीवी का रोग हो सकता है। लक्षण होने पर मरीज को बलगम की जांच कराने की सलाह दी जाती है।बलगम में टीवी के बैक्टीरिया मिलने पर टीवी रोग की पुष्टि होती है। उन्होंने बताया कि बलगम की जांच इसलिए जरूरी है क्योंकि हर खांसी टीवी नहीं होती है। जैसेकि हर चमकती हुई वस्तु सोना नहीं होती, वैसे ही हर खांसी टीवी नहीं होती और एक्सरे में दिखने वाला हर धब्बा टीबी का धब्बा नहीं होता। डॉ राजेश रंजन ने खांसी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वैसे तो खांसी कई तरह की होती है जैसे तेज खांसी, सामान्य खांसी, पुरानी खांसी, बलगम वाली खांसी, सूखी खांसी, काली खांसी आदि होती है। उनका कहना है कि ज्यादातर सर्दियों में खांसी की समस्या अधिक होती है लेकिन तत्काल इलाज न मिलने पर यह खांसी कई अन्य बीमारियों की जड़ भी हो सकती है। यदि उपचार के बाद खांसी जल्द ठीक ना हो तो इसे मामूली ना समझे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live