अपराध के खबरें

दरभंगा-मधुबनी जिले के लाखों लोगों को मिलेगी बाढ़ से सुरक्षा : संजय झा

मिडिया रिपोर्ट 


दरभंगा और मधुबनी जिले के बड़े इलाके के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। शुक्रवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कमला बलान बायां एवं दायां तटबंध के ऊंचीकरण सुदृढ़ीकरण व पक्कीकरण कार्य के दूसरे फेज को भी मंजूरी मिल गई। जल संसाधन एवं सूचना एवं जन-संपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा ने इसके लिए मा. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का आभार जताते हुए कहा कि इस योजना से दरभंगा एवं मधुबनी जिले में मुख्यत: मधेपुर, घनश्यामपुर, कीरतपुर और गौड़ाबौराम प्रखंड के 12 लाख से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे। 

इसके पहले फेज का कार्य तेजी से चल रहा है, दोनों फेज का कार्य पूर्ण होने पर दोनों जिलों की कुल 24 लाख की आबादी को लाभ होगा। इस योजना से फटकी, भीठभगवानपुर, दलदल घनश्यामपुर, असमा, अमाही, जमालपुर, तुमौल, पुनाच, गंडौल, लगमा, गौरा, रौता, कीरतपुर कोठाराम, बड़गांव, झमटा, पलवा, जलाई, मलाई, अहिसा, मनोवर, संकोरथु, इटाहार, गोबराही, घोंघेपुर, बरानिया, केवाटगामा, सिसौना, कौनिया, सलाहा, फुहिया ठेंगहा, जयदेवपट्टी, कुम्हरौल, रसियारी, घनश्यामपुर, मनसारा, बाथ, बौराम, अख्तवारा इत्यादि गांवों की 12 लाख से ज्यादा की आबादी व जनसंपदा तथा करीब 0.73 लाख हेक्टेयर भूमि को बाढ़ से सुरक्षा मिलेगी। साथ ही इस इलाके के लोगों को याता-यात का एक वैकल्पिक मार्ग भी मिल जाएगा। जिससे दरभंगा जिले के लोग कमला तटबंध के रास्ते नेपाल सीमा पर स्थित जयनगर तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इस कार्य से बाढ़ अवधि में कमला के दोनों तटबंधों के निरीक्षण और आवश्यकता पड़ने पर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य के लिए सामग्रियों के परिवहन में भी सुविधा होगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live