दरभंगा। सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि प्रसारण अवसंरचना और नेटवर्क विकास स्कीम के तहत दरभंगा आकाशवाणी 15.28 करोड़ रुपया आवंटित किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में वह कई मांगों को लेकर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर कर अनुरोध कर चुके थे। जिसके फलस्वरूप सांसद डॉ. ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से इन विषयों को उठाया। उन्होंने मंत्री द्वारा प्राप्त जवाब का हवाला देते हुए बताया कि आकाशवाणी दरभंगा में पांच किलोवाट एफएम ट्रांसमीटर स्थापित करने हेतु उनकी मांग को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है और जल्द ही इसका स्थापना हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा प्रसारण अवसंरचना और नेटवर्क विकास स्कीम के तहत देश भर 2539 करोड़ रुपया आवंटित किया है, जिसमें आकाशवाणी दरभंगा को 15.28 करोड़ रुपया का आवंटन हुआ है। इस धनराशि में एफएम ट्रांसमीटर की स्थापना के लिए 10.48 करोड़ रुपया और स्टुडियो नवीकरण के लिए 4.80 करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा। सांसद ने कहा कि वर्तमान समय में नेपाल और चीन द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में एफएम रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है, जो देश की सुरक्षा के लिए अनुकूल नहीं है। अब दरभंगा में एफएम ट्रांसमीटर स्थापित हो जाने से इस क्षेत्र में एफएम रेडियो का प्रसारण यहां से प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दरभंगा में एफएम ट्रांसमीटर स्थापित हो जाने के पश्चात मैथिली में भी अधिक कार्यक्रमों का प्रसारण सुनिश्चित हो सकेगा, जो मिथिलवासी के लिए एक वरदान साबित होगा। सांसद ने केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को धन्यवाद दिया है।