पटना जिले से भी बुलेट ट्रेन गुजरेगी। इसकी तैयारी शुरू हाे गई है। बिहार के तीन जिलाें में स्टेशन निर्माण की याेजना है। पटना के फुलवारीशरीफ या बिहटा में इसका स्टेशन बनेगा। इसके लिए केंद्रीय टीम और जिला प्रशासन ने स्थल निरीक्षण किया है।अगर फुलवारीशरीफ में स्टेशन बना तो शहर के लाेगाें काे करीब 15 किमी और बिहटा में बना तो करीब 25 किमी की दूरी तय करनी हाेगा। बिहटा जाने में अधिक समय लगेगा। साथ ही लोकल किराया भी अधिक लगेगा। फुलवारी में एम्स के पास बना ताे आने-जाने में समय कम लगेगा। साथ ही लोकल किराया कम लगेगा।बुलेट ट्रेन के लिए दिल्ली से वाराणसी, लखनऊ, बक्सर, पटना हाेते हावड़ा के लिए रूट बनने वाला है। पटना और दिल्ली के बीच तीन स्टॉपेज हाेंगे। पटना के बाद गया होते हावड़ा तक ट्रेन जाएगी। बुलेट ट्रेन की रेललाइन पूरी तरह एलिवेटेड होगी। एलिवेटेड का ऊंचाई करीब दो मंजिला मकान के बराबर होगी। बक्सर और गया में भी एक-एक स्टेशन का निर्माण होना है।