बिहार के जमुई में एक दुल्हन सात फेरों से पहले ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई...बारात दरवाजे पर खड़ी थी, बाराती और धराती शादी के जश्न में डूबे हुए थे, तभी दुल्हन ने मुंह धोने का बहाना बनाया और बाहर इंतजार कर रहे प्रेमी के साथ फ़रार हो गई. दोनों का दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दुल्हन के परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे....जिसकी वजह से दोनों ने ये कदम उठाया.
इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया, दुल्हन के फ़रार होने की जानकारी जब दूल्हे को लगी तो उसके पैरों तले से जमीन खि़सक गई, झारखंड से आई बारात को मायूस हो कर लौटना पड़ा.... इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, पुलिस ने प्रेमी की मां को पूछताछ के लिए थाने बुलाया, पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा.