अपराध के खबरें

Breaking News : नहीं रहे करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी

संवाद
राजधानी जयपुर से इस वक्‍त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. करणी सेना (Karni Sena) के संस्‍थापक लोकेंद्र सिंह कलवी (Founder Lokendra Singh Kalvi) का निधन (death) हो गया है. वह पिछले कुछ समय से SMS अस्‍पताल में भर्ती थे. उनका स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं था. उन्‍होंने एसएमएस अस्‍पताल में ही अंतिम सांस ली. लोकेंद्र सिंह कलवी पहले ब्रेन स्‍ट्रोक का शिकार हुए थे. इस वजह से उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. अब अचानक से कार्डियक अरेस्‍ट (हार्ट अटैक) की वजह से डॉक्‍टर उन्‍हें बचा नहीं सके. लोकेंद्र सिंह कलवी का नागौर जिले के कलवी गांव में अंतिम संस्‍कार किया जाएगा.जानकारी के अनुसार, ब्रेन स्‍ट्रोक आने के बाद लोकेंद्र सिंह कलवी का अस्‍पताल में इलाज चल रहा था. उनका जून 2022 के बाद से ही इलाज चल रहा था. करणी सेना की स्‍थापना करने वाले लोकेंद्र सिंह कलवी कई वर्षों से अपने समाज के हित और मांगों को लेकर मुखर थे. लोकेंद्र सिंह कलवी कई मसलों को लेकर अक्‍सर ही सुर्खियों में बने रहते थे. खासकर राजपूत समाज की अस्मिता को लेकर वह काफी सजग और मुखर रहते थे. बता दें कि लोकेंद्र सिंह कलवी के पिता कल्‍याण सिंह कलवी कुछ समय के लिए राज्‍य और केंद्र में मंत्री भी रहे थे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live