अपराध के खबरें

फुलवारी शरीफ मामले में 3 घंटे तक कटिहार में रेड, PFI महबूब आलम नदवी के भाई को उठाकर ले गई एनआईए टीम

संवाद 


फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल (Phulwari Sharif Terror Module) मामले में एनआईए की टीम ने बुधवार (31 मई) की सुबह कटिहार में छापेमारी की. लगभग 3 घंटे तक ये छापेमारी चली है. सुबह लगभग 5 बजे एनआईए की टीम हसनगंज थाना क्षेत्र के मुजफ्फर टोला में छापेमारी करने के लिए आइ थी. टीम ने महबूब आलम नदवी के घर को खंगाला गया. कुछ महबूब आलम नदवी के रिश्तेदार नासिर हुसैन के कमरे से कई दस्तावेज ले जाने की बात कही जा रही है. नासिर हुसैन का घर भी महबूब आलम नदवी के घर से सटा हुआ है.वहीं इस विषय में जांच-पड़ताल के लिए एनआईए की टीम महबूब आलम नदवी के भाई जाबिर हुसैन को अपने साथ ले गई है. 

स्थानीय थाने में ले जाकर इससे पूछताछ की जा रही है.

 स्थानीय लोगों ने यह सारी बात बताई है. हालांकि आधिकारिक तौर पर उसकी पुष्टि नहीं की गई है. एनआईए की टीम की तरफ से उसको लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है.एनआईए की टीम महबूब आलम नदवी के घर पहले भी चार बार छापेमारी कर चुकी है. उसके घर इश्तेहार भी चस्पा किया गया था, लेकिन अभी तक महबूब आलम नदवी एनआईए की टीम की पकड़ से बाहर है.इस घटना में महबूब आलम नदवी के परिजन सहवीर हुसैन ने बताया कि बुधवार की अल सुबह लगभग 5 बजे एनआईए की टीम आई हुई थी. इनके साथ स्थानीय थाने की पुलिस भी थी. टीम ने घर के अंदर काफी ज्यादा चीजों को खंगाला. महबूब आलम नदवी के भाई को अपने साथ थाने ले गई है.बता दें कि महबूब आलम नदवी प्रतिबंधित संगठन पीएफआई का नेता है. महबूब आलम नदवी के सारे जगहों पर निरंतर टीम छापेमारी करती आ रही है. कटिहार के अलग-अलग स्थानों पर महबूब आलम नदवी के रिश्तेदारों के यहां भी एनआईए टीम छापेमारी कर चुकी है.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live