अपराध के खबरें

महागठबंधन के 7 दलों की RJD दफ्तर में हुई बैठक, जानिए विपक्षी मीटिंग सहित अन्य मुद्दों पर क्या हुई वार्तालाप

संवाद 


आरजेडी (RJD) दफ्तर में महागठबंधन के सारे सातों दल के प्रतिनिधियों ने सोमवार को बैठक की. बैठक के बाद सामूहिक रूप से संवाददाता समारोह किया गया, जिसमें जेडीयू (JDU) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने बोला कि 12 जून को 2024 की लोकसभा को लेकर पटना के ज्ञान भवन में देश के सभी विपक्षी पार्टी के नेता इकट्ठा होकर बैठक करेंगे. 

इसमें 16 से 17 राज्यों के विपक्षी नेता भाग लेंगे.

 वहीं, महगठबंधन (Mahagathabandhan) कई मुद्दों को लेकर बीजेपी की केंद्र सरकार के विरुद्ध 15 जून आंदोलन करेगा. इस पर न्याय हुआ है.महागठबंधन की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि जातिगत जनगणना, महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग, किसानों की आय दोगुनी करने की मांग, उन्माद की सियासत को खत्म करने, दलित गरीब की आवास एवं खाद्यान्न योजना बंद करने की केन्द्र सरकार की साजिश के विरुद्ध राज्य के सभी जिलों एवं प्रखंडो में 15 जून को आंदोलन किया जाएगा और केंद्र सरकार की नाकामियों को जनता के बीच बताया जाएगा.महागठबंधन की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर महिला पहलवान खिलाड़ियों पर दिल्ली में किए गए पुलिसिया जुल्म, लाठी चार्ज जंतर-मंतर से हटाए जाने तथा इंसाफ देने की जगह हिरासत में लिए जाने और फर्जी मुकदमा करने की बुराई की गई और कहा गया कि केंद्र सरकार महिला खिलाड़ियों को इंसाफ देने की जगह बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बचाने के लिए निरंतर काम कर रही है. इस वक्त केंद्र सरकार की नीतियों को महिला शत्रु और खिलाड़ी शत्रु बताया गया. बोला गया कि जल्द से जल्द बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए.महागठबंधन की बैठक में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार राम, सीपीआई एमएल के कुणाल, सीपीआई एम के सर्वोदय शर्मा, 'हम' पार्टी के राजेश्वर मांझी सम्मिलित हुए.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live