अपराध के खबरें

मुंगेर में इंजीनियरिंग-मेडिकल कॉलेज को लेकर बीजेपी और जेडीयू में कहासुनी, ललन सिंह ने अमित शाह को दी ललकार

संवाद 


बिहार के लखीसराय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को महागठबंधन सरकार पर  खूब जमकर निशाना साधा. उसके साथ ही बीजेपी (BJP) सरकार की उपलब्धियां भी गिनती कराई. इसको लेकर जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने ट्वीट कर अमित शाह (Amit Shah) पर पलटवार किया है. इन्होंने बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी बताया. गृह मंत्री को बड़का झूठा बताते हुए इन्होंने बोला कि उन्हें ज्ञानवर्धन कर लेना चाहिए. अमित शाह को ललकार देते हुए इन्होंने बोला कि प्रमाणित कीजिए कि मुंगेर में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज खुलवाने में केंद्र सरकार का एक रुपया भी लगा है.ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि 'मुंगेर इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज नीतीश कुमार की सरकार की योजना का प्रतिफल है और इसमें सत् प्रतिशत राज्य सरकार का रुपया लगा है, इसमें केंद्र सरकार का एक रुपया भी नहीं लगा है.

 नीतीश कुमार की सरकार की उपलब्धि भी नरेंद्र मोदी के नाम करने का साहस कोई झूठा व्यक्ति ही कर सकता है. 

यदि साहस है तो बताइए कि हर घर नल का जल योजना में केंद्र सरकार के कितने रुपए लगे हैं? इस योजना के लिए केंद्र सरकार के ऑफर को नीतीश सरकार ने ठुकरा दिया और एक भी रुपया केंद्र सरकार से नहीं लिया. अपने धन से राज्य सरकार ने 2015 में सात निश्चय योजना के तहत इसे बिहार में करवाया.'जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे लिखा कि 'मुंगेर और बेगूसराय को जोड़ने वाला पुल नरेंद्र मोदी सरकार की नहीं बल्कि श्रद्धेय अटल सरकार की देन है. फुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत पर जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन लेफ्टिनेंट गवर्नर सत्यपाल मल्लिक के खुलासे पर आप मौन क्यों हैं?'आगे जेडीयू नेता ने लिखा कि 'शायद आज आप अधिक ज्यादा तनाव में थे, इसलिए नीतीश सरकार की उपलब्धियों को भी अपने खाता में डाल रहे थे. ऐसा आप ही कर सकते हैं और यही देश के साथ भी कर रहे हैं. आखिर आप इतने घबराए हुए क्यों थे कि निरंतर आपके मुंह से 'लखीसराय' की जगह 'मुंगेर' निकल रहा था...? माना कि आपको आगामी लोकसभा इलेक्शन में अपने हश्र का अंदाजा है, लेकिन इतना घबराना देश के गृह मंत्री के सेहत के लिए अच्छी बात नहीं है.'

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live