देश अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इस मौके पर घाटी में तिरंगा और बैनर्स के साथ जुलूस एवं बाइक रैलियां निकाली जा रही है, हर घर तिरंगा अभियान भी चल रहा है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो गई है।
उस तस्वीर में आतंकी का भाई भारत का तिरंगा फहरा रहा है। वो आजादी का जश्न मनाता दिख रहा है।
आतंकी के भाई ने फहराया तिरंगा
असल में उत्तरी कश्मीर के सोपोर में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी जावेद मट्टू के भाई रईस मट्टू ने ये तिरंगा फहराया है। बड़ी बात ये है कि जावेद मट्टू पिछले 11 सालों से पाकिस्तान में है। वो वहां पर एक आतंकी के रूप में ही सक्रिय है और कई बड़ी घटनाओं के साथ उसका नाम जोड़ा जाता है। लेकिन अब उसके भाई ने भारत का तिरंगा जो फहराया है, उसने सभी का ध्यान खींच लिया है।
कश्मीर में निकली तिरंगा यात्रा
वैसे इस समय जम्मू-कश्मीर में माहौल पूरी तरह देशभक्ति वाला बन चुका है। श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर रविवार एक विशाल बाइक रैली निकाली गई। सभी के हाथ में तिरंगा था और उन्होंने भारत के नारे लगाए। इसके अलावा आजाद हुए 75 साल हो गए, ऐसे में बाइकसवारों ने ही उस तिरंगा यात्रा को निकाला। उस तिरंगा यात्रा की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल चल रही हैं।