जब नौकरी मिल जाएगी तो हमें आकर बताइएगा कि बिहार के कितने लोगों को नौकरी मिल गई.
ये बिल्कुल इन्होंने फर्जीवाड़ा किया है ये हो भी नहीं सकता है. प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर के बोचहां में जन संवाद के दौरान यह बातें बोलीं.आगे पीके ने बोला कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही गांधी मैदान में बोला था कि हम 10 लाख सरकारी नौकरी अगले एक वर्ष में दे देंगे. अगले दिन मैंने बोला कि अगर नीतीश कुमार 10 लाख नौकरी दे देंगे तो हम उनके समर्थन में ये अभियान वापस ले लेंगे. एक वर्ष हो गए कितने लोगों को नौकरी मिली?नीतीश कुमार पर आक्रमण करते हुए बोला कि जो आदमी 17 से 18 वर्ष मुख्यमंत्री रहते 10 लाख नौकरी नहीं दी तो आज इनके पास कौन सा रामबाण आ गया है कि आप एक वर्ष में 10 लाख नौकरी दे दीजिएगा? तेजस्वी यादव को गंभीरता से लीजिएगा तो भोगिएगा. कोई नहीं पूछा कि 15 वर्ष तो उनके माता-पिता मुख्यमंत्री रहे उस वक्त कितने लोगों को आपने नौकरी दी? तेजस्वी यादव को कितना भी ज्ञान हो इतना तो ज्ञान नहीं ही है कि किसी कैबिनेट के पास हक नहीं है कि वो दस लाख लोगों को नौकरी दे दें.