अपराध के खबरें

बिहार के औरंगाबाद में चार सहेलियों ने खाया जहर, इसमें 2 सगी बहनें भी हैं, एक की मृत्यु


संवाद 

जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा बाजार की 4 सहेलियों ने रविवार (26 नवंबर) की शाम एक साथ सलफास की गोली खा ली. इसके बारे में जैसे ही सबके परिवार वालों को पता चला तो हाहाकार मच गया. आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए औरंगाबाद से सटे झारखंड के हरिहरगंज ले जाया गया. उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया.  उपचार के क्रम में इनमें से गया में एक लड़की की मृत्यु हो गई.चारों सहेलियों को औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया लेकिन इनकी स्थिति और गंभीर हो गई थी. अंत में डाक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया रेफर कर दिया. इस मामले में सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डॉ. उदय प्रकाश ने चारों सहेलियों के द्वारा जहर सेवन किए जाने की बात बोली है. हालांकि परिवार वाले कुछ नहीं बोल रहे हैं. 

सबने जहर क्यों खाया है इसकी वजह सामने नहीं आई है.

चारों सहेलियों की पहचान संडा की रहने वाली लकी, रिया, नंदिनी और पूनम कुमार के रूप में की गई है. लकी और रिया दोनों सगी बहनें हैं. मगध मेडिकल कॉलेज में उपचार के क्रम में लकी की मृत्यु हो गई. उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. चारों सहेलियों ने किस वजह से सल्फास की गोली खाई इसकी खबर उनके परिजन नहीं दे सके. चारों सहेलियों की उम्र 15 से 20 वर्ष के बीच है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में लगी हुई है.गौरतलब है कि इससे पूर्व भी कासमा थाना क्षेत्र के चिरैला गांव में 9 अप्रैल 2022 को 6 सहेलियों ने एक साथ जहर खा लिया था. इनमें से 4 की मृत्यु मगध मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान हो गई थी. मामला एक सहेली के प्रेम प्रसंग से जुड़ा था. फिलहाल संडा में चार सहेलियों के द्वारा एक साथ जहर खाए जाने का मामला क्या है जांच-पड़ताल के बाद पता चल पाएगा.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live