अपराध के खबरें

नीतीश नहीं... लालू असली नायक? बिहार में 75 प्रतिशत वाले आरक्षण पर 'क्रेडिट' के लिए सियासी संग्राम


संवाद 


बिहार में हुई जाति आधारित गणना (Bihar Caste Based Survey) से जुड़ी सारी रिपोर्ट सार्वजनिक करने के बाद प्रदेश में 75% आरक्षण को लागू कर दिया गया. अब आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भले अपनी पीठ थपथपा लें लेकिन इस मुद्दे पर क्रेडिट लेने के चक्कर में महागठबंधन के बीच सियासी युध्द छिड़ गया है. आरजेडी ने 75 प्रतिशत आरक्षण के पीछे लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को असली नायक बताया है. आरजेडी के विधान पार्षद और राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई सुनील सिंह ने बुधवार (22 नवंबर) को फेसबुक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नाम लिए बिना लालू को क्रेडिट दे दिया. सुनील सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, "जातीय आधारित गणना को अंजाम तक पहुंचाने और राज्य में 75% आरक्षण का असली स्वरूप प्रदान करा कर अमलीजामा पहनाने वाले सदी के असली नायक! बाजार में भांति-भांति नाना तरह के पुरुष और महापुरुष विज्ञापन प्रकाशित करा कर इस एतिहासिक फैसला का असफल रूप से सेहरा लेने पर तुले हुए हैं! खैर, पब्लिक है सब जानती है! 

वैसे उपरोक्त कथन पार्टी के समर्पित सिपाही के रूप में मेरी स्वयं की अभिव्यक्ति है.

"बता दें कि सुनील सिंह ने फेसबुक पर कोई पहली बार इस प्रकार की टिप्पणी नहीं की है. 2 दिन पूर्व भी उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एक पिक्चर डाली थी. पिक्चर में उनकी पत्नी उनका पैर छूकर आशीर्वाद ले रही थीं. इसे शेयर करते हुए नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उन्होंने लिखा था, "देखिए मित्रों बिहार की सभ्यता, संस्कृति और संस्कार जिसके लिए बिहार सदियों से जाना जाता है. वो संस्कार नहीं जो कुछ दिन पूर्व घटित घटना के फलस्वरूप पूरे बिहारियों को हंसी का पात्र बनाते हुए पूरे देश में शर्मसार कर दिया."बता दें कि जाति आधारित गणना से लेकर 75% आरक्षण तक का मामला हो या शिक्षकों की नौकरी का मामला, महागठबंधन में क्रेडिट लेने की होड़ पहले भी दिखी है. नीतीश कुमार भरे मंच से भी कई बार क्रेडिट लेने की बात पर टिप्पणी कर चुके हैं. और बता दे कि पहले भी आरजेडी के कई नेता क्रेडिट लेने की बात पर वर्णन देते आए हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live