अपराध के खबरें

सरकार ने की अधार कार्ड में बड़ा बदलाव आपके लिए पुरानी अधार कार्ड मान्य नहीं अब

संवाद

मिथिला हिन्दी न्यूज :- आधार कार्ड का एक बहुत बड़ा अपडेट आ गया है ये खबर आधार कार्ड धारकों के लिए बहुत ही बड़ी खबर है  सरकार के द्वारा सभी के लिए अब नया आधार कार्ड जारी कर दिया है और पुराना आधार कार्ड बंद कर दिया है अब सभी आधार कार्ड धरक को नया आधार कार्ड डाउनलोड करना होगा और अब आप सभी सरकारी काम में अपना नया आधार कार्ड लगा सकते है नया आधार कार्ड डाउनलोड डाउनलोड कैसे करना क्या अपडेट है तो आइये सारी जानकारी डिटेल्स में जानते है ।आज के समय में आधार कार्ड एक बहुत ही आवयशक डाक्यूमेंट्स बन गया है हर एक सरकारी या फिर प्राइवेट काम में या फिर पहाचान पत्र के रूप में आधार कार्ड काम में आता है सरकारी ने पुराने आधार कार्ड में कुछ महत्वपूर्ण बदलाब कर के नया आधार कार्ड जारी कर दिया है।
पुराना आधार कार्ड बंद हुआ?

दोस्तों UIDAI (Unique Identification Authority of India) के द्वारा पुराने आधार कार्ड में कुछ नया बदलाब कर के नया आधार कार्ड जारी कर दिया है तो अब सभी आधार कार्ड धरक को नया आधार कार्ड उपयोग करना होगा नए आधार कार्ड में भी ज़्यादा कुछ बदलाब नहीं किया गया है नए आधार कार्ड में क्या क्या बदलाब किये गए है और नया आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करना है तो आइये जानते है की नए आधार कार्ड में क्या बदलाब किये है।
नए आधार कार्ड में क्या बदला है

दोस्तों UIDAI के द्वारा जो नया आधार जारी किया गया है इस एक अपडेट किया गया है और पूरा पुराना आधार कार्ड है हमारा जो पुराना आधार कार्ड है उस में UIDAI के द्वारा आधार कार्ड के पहली साइड फॉण्ट साइड में एक नहीं सूचना लगा दी है तो आइये वह नई सूचना क्या जानते है दोस्तों आधार कार्ड के फॉण्ट साइड में हमारे नाम और जन्मतिथि के निचे ये नई सुचना जुडी है। 
आधार पहचान का प्रमाण है, नागरिकता या जन्मतिथि का नहीं । इसका उपयोग सत्यापन (ऑनलाइन प्रमाणीकरण, या क्यूआर कोड / ऑफ़लाइन एक्सएमएल की स्कैनिंग) के साथ किया जाना चाहिए ।

इसका मतलब यह है की आधार कार्ड हमारी पहचान का प्रमाण पत्र है नागरिकता या जन्मतिथि का नहीं प्रमाण नहीं है मतलब की आधार कार्ड से ये साबित नहीं कर सकते है कि हम भारतीय हैं या फिर नहीं है आधार कार्ड नागरिकता तय नहीं करेगा और आधार कार्ड को जन्मतिथि के प्रूफ के रूप में उपयोग नहीं कर पाएंगे अब जन्म प्रमाण पत्र की जगह पर आधार कार्ड का उपयोग नहीं कर पायंगे क्यों की आधार कार्ड जन्मतिथि का प्रमाण नहीं है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live