अपराध के खबरें

बोधगया आए दलाई लामा, 20 जनवरी तक रहेंगे, एक झलक देखते ही बौद्ध श्रद्धालुओं की आंखें नम


संवाद 


बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) शुक्रवार (15 दिसंबर) की सुबह बोधगया आए. उनके दर्शन को लेकर सुबह से ही सड़कों पर श्रद्धालु खड़े रहे. श्रद्धालुओं की लंबी–लंबी कतार लगी रही. दलाई लामा विशेष विमान से गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट आए. जिला प्रशासन की तरफ से डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती, सीटी एसपी हिमांशु ने गया एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया.एयरपोर्ट से कड़ी हिफाजत के घेरे में बोधगया स्थित प्रवास स्थल तिब्बत मॉनेस्ट्री आए. इस क्रम में उनके आगमन के पहले सुबह से ही घंटों कतारबद्ध श्रद्धालु खड़े रहे. धर्मगुरु के लिए हाथों में खादा लिए हुए इंतजार करते दिए. दलाई लामा की एक झलक देखते ही आंखें नम हो गईं. वहीं दलाई लामा ने भी हाथ हिलाकर सड़क किनारे खड़े श्रद्धालुओं का अभिवादन किया.कड़ी हिफाजत के घेरे में दलाई लामा का वाहन उनके प्रवास स्थल तिब्बत मोनेस्ट्री के भीतर पहुंचा. 

सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई.

 उनके आगमन के पहले से लेकर आगमन तक बौद्ध श्रद्धालुओं में काफी ज्यादा उत्साह दिखा. दलाई लामा की एक झलक पाने के लिए वे लोग लालायित दिखे.दलाई लामा के आगमन को लेकर गया पुलिस अलर्ट है. आवास स्थल और तिब्बत मंदिर की सुरक्षा की कमान एटीएस के साथ-साथ कई सुरक्षा बलों के हाथों है. प्रोग्राम के दौरान दलाई लामा महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में महासंघ का उद्घाटन और उसके बाद अपने अनुयायियों को कालचक्र मैदान में टीचिंग देंगे.दलाई लामा के प्रवास के क्रम में गया डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती, सीटी एसपी हिमांशु और बोधगया एसडीपीओ सौरभ जायसवाल खुद सुरक्षा व्यवस्था का मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पूरे मंदिर क्षेत्र को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है. बोधगया के विभिन्न मठों, होटल, गेस्ट हाउस, होम स्टे आदि वैसे जगह जहां विदेशी ठहरे हैं वैसे विदेशी पर्यटकों पर भी सुरक्षा की नजर से खास नजर रखी जा रही है. संदिग्धों पर नजर रखने को लेकर पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ साथ सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live