इस दुर्घटना में मरने वाले तीनों एक ही गांव के रहने वाले थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी कोईलवर थाना पुलिस को दी.
जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने शव को ले जाकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया.
घटना के बारे में बताया जाता है कि मरने वाले तीनों दोस्त युवक थे. सबकी उम्र 18 से 21 वर्ष के बीच थी. मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना इलाके के अलीपुर गांव के वार्ड नंबर 7 निवासी बितन पासवान के 20 वर्षीय पुत्र कुंदन पासवान, जयपत पासवान के 21 वर्षीय पुत्र शिव लगन और भरत पासवान के 18 वर्षीय पुत्र धनजीत कुमार के रूप में हुई है.मृतक कुंदन के पिता बितन पासवान ने बताया कि एक महीने पहले पटना के दानापुर (शाहपुर) में कुंदन के ऑटो को पुलिस ने पकड़ लिया था. कुंदन अपने 2 दोस्त शिव लगन और धनजीत के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव से उस ऑटो का बेल कराने के सिलसिले में दानापुर गया था. रात्रि करीब साढ़े दस के बाद गांव लौट रहा था. इसी क्रम में तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. इस दुर्घटना में तीनों की मृत्यु हो गई. पुलिस ने घटना की सूचना परिवार वालों को दी, जिसके बाद घर के सभी सदस्य आरा सदर अस्पताल आए. घटना के बाद कोहराम मच गया है.