अपराध के खबरें

गया में एक साथ मिले कोरोना के तीन मरीज, तहलका, विदेशी पर्यटकों के पहुंचने से स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी परेशानियां


संवाद 


जिले में एक साथ 3 कोरोना संक्रमित मरीज (Corona Virus) मिलने से स्वास्थ्य विभाग में तहलका मच गया है. जिले में 160 दिन बाद कोरोना जांच में 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव (Gaya News) आई है. आरटीपीसीआर जांच में शनिवार को तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद सभी संक्रमित को होम आइसोलेट किया गया है. वहीं, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पटना सैंपल भेजा गया है. वहीं, गया के सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट से पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है.

बताया जा रहा है कि तीनों संक्रमित मरीज सामान्य सर्दी-खांसी का उपचार कराने आए थे.

 जब इन मरीजों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई तो सभी मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमित मरीज शहर के टिकारी रोड, बेलागंज और वजीरगंज का रहने वाले हैं. सभी संक्रमित मरीजों की आयु 20 वर्ष से कम ही है. वहीं, गया के सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मरीजों की हालत सामान्य है. सभी संक्रमित को होम आइसोलेट किया गया है. आगे सिविल सर्जन ने बताया कि भीड़ भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें तथा मास्क का उपयोग करें. वहीं, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फेब्रिकेटेड वार्ड में बेड को सुरक्षित रखा गया है. एयरपोर्ट पर रैंडम सैंपलिंग की जा रही है. बता दें कि बोधगया में पर्यटन सीजन प्रारंभ है. इसके साथ ही बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा एक महीने के प्रवास पर हैं. इस क्रम में दर्जनों देशों के बौद्ध श्रद्धालू और विदेशी पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ गयी है. बोधगया में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना जांच नहीं की जा रही है. लापरवाही बरती जा रही है जिससे कोरोना का खतरा बढ़ गया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live