मिथिला हिन्दी न्यूज :- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे। मतगणना के रुझानों में मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी को कांग्रेस पर बढ़त मिलती दिख रही है। वहीं, रुझानों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी पहली बार तेलंगाना में बहुमत पाती दिख रही है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला होता दिख रहा है। बहरहाल, अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इन राज्यों के चुनावी नतीजों को '2024 का सेमीफाइनल' कहा जा रहा है। कांग्रेस के पास अभी राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता है। बीजेपी के पास मध्य प्रदेश है। के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (BRS) तेलंगाना में ‘हैट्रिक’ लगाने से चूक सकती है। केसीआर तेलंगाना के निर्माण के वक्त से अब तक सीएम रहे हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में मतगणना से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए बने रहें नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के साथ।