मिथिला हिन्दी न्यूज :- बड़ी खबर बिहार की राजनीति से निकलकर सामने आ रही है। ललन सिंह ने जनता दल यूनाइटेड अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप दिया है।इसके बाद नीतीश कुमार को अध्यक्ष बनाए का प्रस्ताव रखा गया, जो पारित हो गया। अब राष्ट्रीय कार्य परिषद की बैठक होगी, जिसमें इस फैसले पर मुहर लगेगी।जदयू की यह बैठक दिल्ली में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुई। बैठक स्थल के बाहर 'देश का नेता कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो' का नारा लगाया गया।