अपराध के खबरें

बिहार की 17 लोकसभा सीटों पर JDU का दावा क्यों? CM नीतीश की पार्टी ने सहयोगी दलों को बताई वजह


संवाद 


बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 17 पर जेडीयू ने दावा ठोका है. सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) की पार्टी के कई नेताओं ने साफ बोला है कि जो उनकी अभी 16 सीटिंग सीट है उस पर नहीं लड़ने का कोई प्रश्न ही नहीं है. महागठबंधन में एक ओर जहां सीटों को लेकर पेंच फंसता दिख रहा है तो वहीं जेडीयू का सीटों को लेकर दावा बरकरार है. अब जेडीयू नेता और नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने अपने सहयोगी दलों की वजह बताई है कि क्यों 17 सीटों पर पार्टी दावा कर रही है.जेडीयू नेता और नीतीश सरकार में भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने गुरुवार (11 जनवरी) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर अपनी बात कही और इसके पीछे का आधार बताया. उन्होंने लिखा, "INDIA गठबंधन में जदयू) की 17 सीटों के दावों का आधार भी है. 

पिछले लोकसभा चुनाव में जेडीयू 16 सीटों पर जीती थी, 

कुल मिलाकर 17 सीटों पर हमलोग लड़े थे."अशोक चौधरी ने अपने पोस्ट में सीएम नीतीश कुमार की एक बड़ी पिक्चर शेयर की है जिसके साथ लिखा गया है, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास एक बड़ा जन-आधार है, एक बड़ा चेहरा हम लोगों के पास है, नीतीश जी जिस गठबंधन में भी रहे हैं उसका पलड़ा भारी रहा है." बता दें कि इसके पहले केसी त्यागी, विजेंद्र प्रसाद यादव और विजय कुमार चौधरी जैसे जेडीयू के बड़े नेताओं ने 17 सीट पर अपना दावा रखा है. अब अशोक चौधरी ने सहयोगी दलों को साफ संदेश दे दिया है.जेडीयू 17 सीटों पर अड़ी है. कांग्रेस 9 से 10 सीटें मांग रही है. वामपंथी दलों में भाकपा की 3 और भाकपा (माले) की तरफ से 5 सीटों की दावेदारी सामने आई है. ऐसे में देखा जाए तो आरजेडी के सामने बड़ी चुनौती है कि सीटों का निर्णय कैसे हो पाता है. जेडीयू ने भी साफ बोल दिया है कि कांग्रेस और अन्य दल आरजेडी से सीटों का हिसाब करें.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live