अपराध के खबरें

16 घंटे... 10 से 12 सदस्यों की टीम, देर शाम समाप्त हुई ED की रेड, जानिए भीतर क्या कुछ हुआ


संवाद 


आरजेडी विधायक किरण देवी (RJD MLA Kiran Devi) और उनके पति पूर्व एमएलए अरुण यादव (Arun Yadav) के आवास पर 16 घंटे तक चली रेड मंगलवार (27 फरवरी) की देर शाम समाप्त हो गई. रेड करने के लिए 10 से 12 सदस्यों की टीम सुबह 5 बजे ही गड़हनी थाना के अगिआंव स्थित विधायक के किला नुमा घर पर पहुंच गई थी. जानिए भीतर क्या कुछ हुआ.आवास पर ना तो विधायक किरण देवी मिलीं और ना ही उनके पति अरुण यादव उपस्थित थे. विधायक किरण देवी अपने पति और परिवार के बाकी लोगों के साथ किसी करीबी के यहां प्रोग्राम में सम्मिलित होने गई थीं. किरण देवी के बड़े बेटे अकेले घर पर थे. खबर है कि ईडी की टीम बड़े बेटे से ही कुछ पूछताछ की. इस क्रम में ईडी के अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ के जवान (महिला और पुरुष) थे.

ईडी की रेड के दौरान की कुछ पिक्चरे सामने आईं.

 इसमें दिख रहा है कि ईडी के अधिकारी अगिआंव स्थित आवास में मापी करा रही है. आवास के भीतर उपस्थित पशुओं की भी गिनती की गई है. वहीं दूसरी तरफ पटना के दानापुर में भी विधायक के आवास पर भी टीम ने दबिश दी थी. चल-अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज खंगाले गए. इसकी आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है लेकिन खबर है कि ईडी की टीम कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल-लैपटॉप अपने साथ ले गई है.बता दें कि पूर्व विधायक अरुण यादव और विधायक किरण देवी 30 जनवरी को होने वाली सीपीआई से पूछताछ के समन पर मेडिकल लीव पर हैं. पूर्व विधायक अरुण यादव किडनी की समस्या को लेकर सिंगापुर उपचार के लिए जाने वाले थे. उधर मंगलवार की अल सुबह छापेमारी की खबर जैसे ही उनके समर्थकों को लगी सैकड़ों की संख्या में लोग अगिआंव स्थित आवास के बाहर पहुंच गए. नारेबाजी प्रारंभ कर दी.वहीं विधायक के भतीजे भीम यादव ने बोला कि जानबूझकर बीजेपी की तरफ से परेशान किया जा रहा है क्योंकि 2024 के लोकसभा का चुनाव नजदीक है. तेजस्वी यादव और लालू यादव के अरुण यादव काफी मजबूत सिपाही माने जाते हैं इसलिए उनको परेशान करने के लिए ईडी की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि अरुण यादव संदेश के पूर्व विधायक रह चुके हैं. बालू कारोबार से जुड़े हुए हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live