"रूस यूक्रेन युद्ध को 24 फरवरी को दो साल पूरे हो गए हैं. इस युद्ध ने लाखों लोगों की जानें ली हैं और दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है. यूक्रेन में लाखों लोगों को बेघर भी होना पड़ा और शहर-के-शहर तबाह कर दिए गए. युद्ध तीसरे साल में प्रवेश कर गया है लेकिन युद्धविराम की कोई संभावना नजर नहीं आती. इस बीच अमेरिका भी अपने हाथ खड़े करते नजर आया लेकिन यूक्रेन अब भी मदद की उम्मीद लगाए हुआ है. आइए इस रिपोर्ट में हम यही जानेंगे कि आत्मनिर्भरता कितना अहम है और निर्भरता कैसे संकट पैदा कर सकता है."