लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात जयपुर से बिहार जा रही डबल डेकर बस एक गड्ढे में पड़ने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में उसमें सवार 20 लोग (दिहाड़ी मजदूर) घायल हो गए। जिसमें छह को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने गंभीर घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।