अपराध के खबरें

बिहार की हवाओं में घुला जहर! पटना सहित इन अठारह जिलों की हालत खराब


संवाद 


बिहार में कड़ाके की ठंड से अब राहत मिलने लगी है. शुक्रवार (2 फरवरी) को न्यूनतम टेंपेरेचर में अधिकतर जिलों में 10 डिग्री से ऊपर है. राजधानी पटना में भी सुबह में 12 डिग्री से अधिक न्यूनतम टेंपेरेचर दर्ज किया गया है. एक ओर ठंड से राहत मिल रही है तो दूसरी तरफ बिहार के लोगों को जहरीली हवा ने परेशान कर दिया है. शुक्रवार (2 फरवरी) को प्रदूषण विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी पटना सहित राज्य के 18 जिलों में जहरीली हवा बह रही है. पटना सहित 6 जिले की स्थिति बेहद खराब दर्ज की गई है.प्रदूषण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार बिहार के 6 जिलों में 300 से अधिक एयर क्वालिटी इंडेक्स है. वहीं 12 जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 और 300 के बीच है. 

यह सेहत के लिए काफी नुकसानदायक है. 

प्रदूषण विभाग के अनुसार अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से 400 के बीच है तो बुजुर्ग या किसी तरह के बीमार लोगों को परेशानी हो सकती है. वहीं 200 से 300 के बीच है तो सांस और दमा वाले मरीजों को सावधान रहने की आवश्यकता है. यह उनके लिए घातक हो सकता है.प्रदूषण विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक छपरा जिले में जहरीली हवा का प्रकोप देखा जा रहा है. आज 2 फरवरी को सुबह 10:00 बजे की रिपोर्ट के अनुसार छपरा में 359 एक्यूआई रहा. बिहारशरीफ में 348, राजगीर में 381 और चौथे नंबर पर राजधानी पटना रहा जहां का एक्यूआई 322 रिकॉर्ड किया गया है.इसके अलावा समस्तीपुर में 321 और अररिया में एक्यूआई लेवल 320 मापा गया है. 200 से 300 के बीच 12 जिलों में हवा खराब है. इनमें सबसे अधिक हाजीपुर में 294, आरा में 280, सहरसा में 277, किशनगंज में 270, सीवान में 269, पूर्णिया में 264, मुजफ्फरपुर में 257, मुंगेर में 253, मोतिहारी में 250, गया में 233, भागलपुर में 224 और कटिहार में एक्यूआई लेवल 205 मापा गया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live