अपराध के खबरें

No title

 संवाद 

 आम तौर आपने लोगों ने देखा होगा कि मुसलमानों के निकाह का कार्ड इंग्लिश और उर्दू में रहता है. मगर बहराइच जनपद में एक मुस्लिम परिवार द्वारा छपवाया गया एक शादी का कार्ड चर्चा में बना हुआ है. 

ग्राम सफीपुर पोस्ट रानीगंज केसरगंज बहराइच निवासी एक मुस्लिम परिवार ने शादी का कार्ड बकायदा हिंदी में छपवाया है. हिन्दू रीति – रिवाज के अनुसार पहला निमंत्रण गणेश जी को भेजा गया है. यह शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लड़की और लड़का दोनों पक्ष मुसलमान हैं.

लड़के के पिता अजहुल कमर ने बताया कि उनके बेटे समीर अहमद की शादी 29 फरवरी को होनी है. इस शादी में जितने भी हिन्दू लोगों को निमंत्रण दिया गया है. उन लोगों को हिन्दू रीति – रिवाज से छपवा कर निमंत्रण कार्ड भेजा जा रहा है. अजहुल कमर का कहना है कि हम लोगों ने सोचा कि जितने भी हिंदुओं को निमंत्रण भेजा जाना है उन लोगों को उनके धर्म के अनुसार निमंत्रण भेजा जाए. हिन्दुओं के लिए प्रीतिभोज का कार्यक्रम भी निकाह के एक दिन पहले रखा गया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live