सोने-चांदी के दामों में आज, यानी 27 फरवरी को तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 236 रुपए महंगा होकर 62,244 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं 18 कैरेट सोने का भाव 46,683 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।
चांदी में भी आज मामूली बढ़त देखने को मिली है। ये 86 रुपए महंगी होकर 69,739 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले ये 69,653 रुपए पर थी। बीते साल 4 दिसंबर को चांदी 77 हजार के पार पहुंच गई थी।