दिल्ली में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। गुरुद्वारा रोड कोटला मुबारकपुर में एक इमारत गिर गई। हादसे के वक्त इमारत में चार मजदूर फंस गए। इनमें से एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि तीन की अभी तलाश जारी है। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
पुलिस ने मृत मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है। घटना के बाद से मौके पर काफी भीड़ जुट गई है।