बीजेपी पर ताना कसते हुए प्रशांत ने बोला,
"जमीनी स्तर पर एनडीए नाम की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, एक ही ताकत है जिसके सहायता से सब लोग अपना नाव पार कराते हैं उसका नाम है 'भाजपा'. इसलिए भाजपा जैसे चाहेगी वैसे सभी को चलना पड़ेगा, अगर भाजपा के मुताबिक कार्य नहीं होता फिर उन्हें दूसरी ओर जाना होगा." चिराग पासवान ने बोला, "जो भाजपा ने आदेश दिया उसे मानना पड़ेगा नहीं तो बाहर का रास्ता देखना पड़ता है। उन्होंने बोला की भाजपा जहां बैठाएगी वहीं बैठना पड़ेगा, नहीं तो अपना झोला लेकर दूसरी तरफ जाना पड़ेगा."
बता दें कि चिराग पासवान ने हाल ही में बोला था कि हर गठबंधन चाहता है कि चिराग पासवान उनके पक्ष में रहें और ऐसा इसलिए क्योंकि लोग उनके 'बिहार फर्स्ट, बिहार फर्स्ट विजन' से प्रभावित है जो राज्य को लंबे वक्त से चले आ रहे पिछड़ेपन से बाहर निकालना चाहता है.