लोकसभा चुनाव की घोषणा भले ही अभी नही हुई है, पर चुनाव की तैयारियों तमाम राजनितिक दल के नेताओं ने शुरू जरूर कर दी हैं, अपनी -अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार प्रसार के लिए दवालों पर कब्ज़ा भी शुरू हो गया है, वह इस लिए जैसे ही उम्मीदवारों की घोषणा होगी वह अपने पार्टी के उमीदवारों के नाम दीवालों पर लिख मतदाताओं से अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट माँगने के लिए अपील कर सकें, इसके अलावा विभिन्न राजनितिक दल की पार्टियां अपने -अपने स्तर से अपनी पार्टी के लिए वोट बैंक मजबूत करने के लिए राज्य व जिलों के दौरे कर रहे हैं, साथ मे अपने विरोधी दल के पार्टी नेताओं पर कई तरह के आरोप लगाकर निशाना भी साध रहे हैं, इसी बिच पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से एक बड़ी खबर सामने आई है.
एक तरफ जहाँ तृणमूल आसनसोल लोकसभा सीट से बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को अपनी उमीदवार बनाई है जिसकी घोषणा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने खुद किया है, ममता के द्वारा शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल लोकसभा सीट से उमीदवार के रूप मे घोषणा करने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी आसनसोल पहुँच गई हैं और वह अपने पति की जीत के लिए आसनसोल के तमाम तृणमूल नेताओं से मिलकर उनके साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बना रही हैं, इसी बिच आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह को शॉर्टगन के खिलाफ चुनावी मैदान मे उतारने की भाजपा ने तैयारी कर ली है, जिसकी घोषणा बहोत जल्द ही होने वाली है.
पवन सिंह के अलावा भाजपा अपने कई उमीदवारों की लिस्ट जारी करने वाली है, सूत्रों की अगर माने तो पवन सिंह अपनी माँ की ख्वाहिश पूरा करने के लिये चुनाव लड़ रहे हैं, हालांकि इस मामले मे ना तो भाजपा ने अभी किसी तरह की कोई पृस्टि की है और ना ही पवन सिंह ने, पर भाजपा सूत्रों ने भाजपा द्वारा जारी होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये पहली उम्मीदवारों की लिस्ट मे भोजपुरिया जवान पवन सिंह का नाम आसनसोल लोकसभा सीट से होने की आशंका जताई है, सूत्रों की अगर माने तो पवन सिंह भी इस बार लोकसभा चुनाव मे खड़े होने की पूरी तैयारी मे थे चाहे उनको भाजपा टिकट देती या फिर नही, वह बिहार से चुनावी मैदान मे अपना किस्मत जरूर अजमाते, इसी बिच भाजपा द्वारा उनको पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से अपने उमीदवार के तौर पर चुनवी मैदान मे शौर्टगन का सामना करने के लिए उतार दिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पवन सिंह ने भी अपनी हामी भर दी है, ऐसे मे अब इस बार लोकसभा 2024 का चुनाव का आसनसोल सीट काफी रोमांचक भरा होगा, साथ मे दोनों अभिनेताओं के बिच कांटे का टक्कर भी, हम बताते चलें की आसनसोल लोकसभा सीट हिंदी भाषा क्षेत्र हैं और यहाँ भोजपुरी का भी खूब चलन है, यहाँ किसी भी अनुष्ठान मे चाहे वह हिंदी भाषी हों या फिर बांग्ला भाषी सभी भोजपुरी गानों को खूब पसंद करते हैं और उन गानों पर थिरकते भी नजर आते हैं, पवन सिंह सिंगर से अभिनेता और अभिनेता से अब राजनेता बनकर पहली बार चुनावी मैदान मे उतर रहे हैं और अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहे हैं, वह भी ऐसे उमीदवार के सामने जो रील लाईफ से लेकर रियल लाईफ की दुनिया मे अपना लोहा मनवाता है, साथ मे अगर हम उनकी राजनीतीक अनुभव की बात करें तो वह दो बार भाजपा की केंद्र सरकार मे केबिनेट मिनिस्टर भी रह चुके हैं.
साथ मे चार बार भाजपा सांसद पाँचवी बार वह तृणमूल की टिकट पर करीब तीन लाख वोट के मार्जिन से भाजपा उमीदवार अग्निमित्रा पॉल को हराकर आसनसोल लोकसभा सीट से रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल किए थे, कुछ दिनों पहले इस सीट से बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ उतारने की बात चल रही थी जो बात काफी विराम हो गई और फिर बॉलीवुड के जाने माने युवा सिंगर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले अर्जित सिंह का भी नाम सुर्खियों मे आया पर उस नाम के बिच ही अचानक से भोजपुरिया जवान पवन सिंह का नाम अब हर किसी के जुबान पर है, ऐसे मे यह देखना जरुरी हो गया है की इस बार चुनावी मैदान मे शॉर्टगन का सामना मिथुन करेंगे या फिर अर्जित या पवन सिंह या इनके अलावा भी कोई और नया चेहरा सामने आ सकता है जिसका इंतजार बंगाल ही नही बल्कि देश की जनता कर रही है.