बिहार विधान परिषद की चुनाव होने वाला है. इसको लेकर सभा पार्टियां तैयारी में जुटी हुई हैं. इस चुनाव को लेकर आरजेडी, जेडीयू , 'हम' और भाकपा माले प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है. वहीं, शनिवार को बीजेपी ने भी नामों की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में तीन नामों को सम्मिलित किया गया है. इसमें पूर्व मंत्री मंगल पाण्डेय, डॉ. लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह का नाम सम्मिलित है.मंगल पाण्डेय को निरंतर तीसरी बार पार्टी ने एमएलसी बनाने पर मुहर लगाई है. वे पूर्व में बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. साथ ही बिहार बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं. वहीं डॉ. लाल मोहन गुप्ता भी लंबे अरसे से पार्टी के लिए विभिन्न पदों पर कार्य करते रहे हैं. इस बार पार्टी उन्हें एमएलसी का टिकट देकर विधान परिषद भेज रही है. वहीं, अनामिका सिंह पार्टी में महिला प्रकोष्ठ के विभिन्न पदों को संभाल चुकी हैं.
अनामिका सिंह पहली बार एमएलसी बनने जा रही हैं.
बता दें कि विधान परिषद चुनाव में 11 पदों के लिए 4 मार्च से नामांकन की तिथि थी, जिसकी आखिरी तिथि 11 मार्च है. 21 मार्च को विधान परिषद में वोटिंग की जाएगी और उसी दिन परिणाम की घोषणा की जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राबड़ी देवी सहित 11 लोगों का विधान परिषद का समय सीमा 6 मई 2024 तक है. इससे पहले चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन 3 दिन पूर्व नामांकन कर चुके हैं.वहीं, महागठबंधन में एमएलसी के लिए 5 नामों पर मुहर लगी है. आरजेडी चार सीट अपने पास रखी है और एक सीट भाकपा माले को दी है. आरजेडी की ओर से राबड़ी देवी, उर्मिला ठाकुर, अब्दुल बारी सिद्दीकी और फैसल अली के नाम पर छाप लगी है. वहीं, भाकपा माले शशि यादव को विधान परिषद भेज रही है.