अपराध के खबरें

आरा में भयंकर सड़क दुर्घटना, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 3 की मृत्यु, 12 से ज्यादा घायल


संवाद 


बिहार के आरा में गुरुवार की देर रात्रि भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना जिले के चरपोखरी थाना के मुकुंदपुर गांव के पास छोटी नहर की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी तिलक समारोह से लौट रहे थे. इसी क्रम में मुकुंदपुर के पास डायवर्शन था जहां ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में तीन लोग की मृत्यु हो गई. ट्रैक्टर पर 20 से 25 लोग सवार थे. सभी मुकुंदपुर गांव के रहने वाले विनोद की बेटी फूला कुमारी के तिलक समारोह में गए थे.वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही चरपोखरी थाना की पुलिस घटनास्थल और पहुंच घायलों को नहर से बाहर निकाल कर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. मिली सूचना के अनुसार मृतकों में अगिआंव बाजार क्षेत्र के तिवारीडीह के खैरी गांव निवासी स्वर्गीय अघानु मुसहर का 60 वर्षीय पुत्र भदई मुसहर, अगिआंव बाजार के तिवारिडीह खैरी गांव के जगदीश मुसहर का 40 वर्षीय पुत्र निर्मल मुसहर और गड़हनी थाना क्षेत्र के नतमपुर गांव निवासी टेंगारी मुसहर का 40 वर्षीय पुत्र जगत मुसहर सम्मिलित हैं. जगत मुसहर और निर्मल मुसहर आपस में जीजा-साला थे.वहीं, इस भीषण दुर्घटना में जख्मी भानु कुमार ने बताया कि गुरुवार को अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के खैरी गांव से 20 से 25 लोग ट्रैक्टर पर बैठकर विनोद कुमार की बेटी फूला कुमारी के तिलक समारोह में चरपोखरी गांव में गए थे. 

तिलक से लौटने में रात्रि के करीब 1 बज गया.

 इस दौरान चरपोखरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव के समीप छोटी नहर के पास ब्रेकर आया, उसी ब्रेकर पर ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई.घटना की जानकारी मिलने के बाद चरपोखरी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, घटना के बारे में चरपोखरी थाना के एसआई डीके निराला ने बताया कि सभी लोग तिलक समारोह से लौट रहे थे. मुकुंदपुर के पास डायवर्शन था. जहां ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गई. इस घटना में तीन लोगों की मृत्यु हुई है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live