अपराध के खबरें

बारिश ने खोली नगर परिषद की पोल, जलमग्न हुआ समस्तीपुर शहर की तमाम सड़क मार्ग


 राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार


समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । पिछले 03 दिनों से हो रही बारिश ने समस्तीपुर नगर परिषद के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। अगर 02 वार्ड, जो रेल क्षेत्र में पड़ता है, उनको छोड़ दिया जाए तो अन्य 27 वार्ड जलमग्न हो चुका है। पहले से ही पूरे शहर में कचरे का अंबार लगा हुआ था, उस पर ये बारिश ने कोढ़ में खाज का काम किया है। शारदीय नवरात्र प्रारम्भ हो गयी है और शहर जलमग्न और कचरे के ढेर पर बैठा हुआ है, इस कारण पूजा पंडाल तक जानेवाली महिला श्रद्धालुओं को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। काशीपुर, मोहनपुर, मारवाड़ी बाजार, बहादुरपुर, बंगाली टोला, ताजपुर रोड, रामबाबू चौक हो या नीम गली चौक –क्रांति होटल मोहनपुर रोड लगभग सभी जगहों की स्थिति नारयकीय हो चुकी है। लोग इंतजार कर रहे हैं की कब बारिश रुके और शहर को इस नरकलोक से निजात मिल पाये। लेकिन फिलहाल नगर परिषद प्रशासन की जो कार्यप्रणाली है, उसमे लगता नहीं है की अगले कुछ दिनों में शहर साफ-सुथरा और जलजमाव से रहित हो पाएगा या नहीं ऐ संशय बना हुआ है। रूक रुक हो रही बारिश ने समस्तीपुर शहर की मुख्य सड़क मार्ग पर झील जैसा नजारा परिदृश्य हो रहा है। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live