अपराध के खबरें

भारी बारिश से रेल परिचालन भी हुआ प्रभावित, मण्डल की कई ट्रेनें हुई रद्द तो कई परिवर्तित मार्ग से चलेंगी , रविवार को खाली पड़ा स्टेशन का बाहरी परिसर में यात्री नगण्य नजर आ रहे है



राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार

    समस्तीपुर, बिहार  ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । पिछले तीन दिनों से हो रही नॉन-स्टॉप बारिश के कारण एक तरफ जहाँ पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं दूसरी तरफ रेल परिचालन पर भी इसका बुरा असर पड़ा है। मण्डल से चलनेवाले कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी है, कई परवर्तित मार्ग से चलायी जा रही है तो कुछ ट्रेनों को गंतव्य स्थान से पहले ही रोककर, अन्य महत्वपूर्ण जंक्शन से प्रस्थान कराया जा रहा है। रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जयनगर से पटना जानेवाली दोनों ट्रेन (15549 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्स्प्रेस और 55527 जयनगर-पटना कमला गंगा इंटरसिटी फास्ट पैसेंजर) अप और डाउन दोनों स्थितियों में सोमवार को रद्द रहेंगी। 30 सितंबर को जयनगर से खुलनेवाली 15547 मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनल) साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी के रास्ते पटना, दानापुर रेल मार्ग से चलकर अपने गंतव्य को जाएगी जबकि 30 सितंबर को ही 12567-12568 पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्स्प्रेस सहरसा के बजाय बरौनी तक ही आएगी और वापसी में यह बरौनी से ही पटना के लिए प्रस्थान करेगी। दूसरी तरफ समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर किशनपुर-रामभद्रपुर स्टेशनों के बीच धनहर के पास पुल संख्या 12 पर रेलवे की इंजीनियरिंग एवं निर्माण विभाग द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है, मौके पर पथ निर्माण विभाग की एक टीम भी मुस्तैद है जो कुछ घंटों के अंतराल पर कंट्रोल को रिपोर्ट दे रही है, फिलहाल यहाँ पर 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन गुजर रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण समस्तीपुर जंक्शन पर यात्रियों की संख्या में भी भारी कमी देखी जा रही है। भारी बारिश के कारण रेल परिचालन भी प्रभावित हुआ है, इसका सीधा असर यात्रियों की संख्या में गिरावट के रूप में देखने को मिला। रविवार को खाली पड़ा स्टेशन का बाहरी परिसर में यााात्री नगण्य नजर आ रहे है । 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live