अपराध के खबरें

नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर के लेखालिपिक आफिस को अपना जागीर समझते है.?? राजीव रंजन सिंह


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर के लेखालिपिक आफिस को अपना जागीर समझते हैं।छुट्टी में होने के बावजूद भी दलालों को आॅफिस भेजा करते हैं। जो खुद अपने प्रलोभन मे जिला केन्द्रों को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं और वो आज राजा हरिश्चंद्र बने फिरते हैं । इनसे पुछा जाय की पूर्व के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों का मानदेय जो पूर्व जिला युवा समन्वयक के नोट सीट में स्पष्ट आदेश है कि जो एन० वाई० भी० काम नहीं किये हैं उसका मानदेय काटने हेतू आदेश निर्देश दिया गया । परन्तु इनके द्वारा अपने करीबी लोगों का मानदेय नहीं काटा गया ऐसा क्यों ..? इससे साफ प्रतीत होता है कि ये कितने ईमानदार हैं। विगत सत्र 2018-19 में जितने भी पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम किया गया उसमे आधे पैसों को लेकर कार्यक्रम कराया गया। उस कार्यक्रम का तकरीबन सभी बिल भाऊचर एवं फर्जी व फेंक बना रकम खर्च दिखाया गया है।इसका भी साक्ष्य मेरे पास है। इसके साथ ही नेहरू युवा केन्द्र संगठन नई दिल्ली के गोपनीय पत्र को अपने वाट्स ऐप्स के जरिये उजागर करने का भी काम किये हैं। इसका भी साक्ष्य जगजाहिर हो सकता है । उक्त कथन राजीव जी समाजवादी विचार के स्थानीय द्वारा एक भेंट में मीडिया कर्मियों को बताया । उन्होंने आगे कहा कि नेहरु युवा केन्द्र समस्तीपुर के लेखा लिपिक उमेश प्रसाद ने तीन साल मे विभागीय पैसों को लुट खसोट करके अपने निजी संपति अर्जन करने का काम किये हैं। इसके साथ ही अपने रिश्तेदारों जैसे अपनी बेटी को समस्तीपुर, भांजा को रोसड़ा एवं सारु की बेटी को मोहनपुर एन० वाई ० भी० में चयन किया। तीन साल में नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर के सभी कार्यक्रमों को पेपर पर करके विभाग के सभी राशि को गबन करके अपने झोली को भरने का काम किया है। इसके साथ ही
उमेश प्रसाद पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों की बहाली में भी लाखों रुपये लेकर बहाली करने का काम किये हैं।इसका भी प्रमाण खुद एन० वाई० भी० के वरीय अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष जांच किया गया तो सच्चाई सामने हो जाएगा। श्री राजीव ने उमेश प्रसाद को चुनोती देते हुऐ कहा है की उनको इस बात से कोई दिक्कत है तो उस nyv को साक्ष्य के रुप में सामने लाकर अपनी बातों को रख सके । इसके लिए विभाग के राज्य निदेशक एवं उपनिदेशक महोदय तैयार हो जाऐ क्योंकि सरकारी राजस्व व युवा शक्ति के भविष्य के साथ खिलवाड़ का सवाल है । इस संदर्भ में जब नेहरू युवा केन्द्र के लेखालिपिक से राजेश कुमार वर्मा मिथिला हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल ब्यूरों /मीडिया दर्शन हिन्दी दैनिक के समस्तीपुर जिला कार्यालय द्वारा दूरभाष से संपर्क कर विस्तृत पुछे जाने पर इनका एक ही वाक्य सामने आया कि किसी भी प्रकार की कार्य जिलाधिकारी स्तर से ही सम्पन्न किया जाता हैं ।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live