समस्तीपुर/मोरवा:-ताजपुर थाना क्षेत्र के गुनाई बसही में अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक के हाथ पांव बांधकर बालू लदा ट्रैक्टर लूट लिया। ट्रैक्टर चालक की पहचान मोहनपुर निवासी विजेंद्र कुमार के रूप में की गई है। चालक द्वारा मोहनपुर गंगा घाट से महिंद्रा ट्रैक्टर से भाड़े का बालू लेकर गुनाई बसही आ रहा था। गुनाई बसही चौर में आते ही पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने सुनसान स्थान पाकर चालक के हाथ-पांव बांधकर बालू सहित बालू लदा ट्रैक्टर लूट कर चलते बने। स्थानीय लोगों द्वारा उधर से गुजरने के दौरान जब चालक के हाथ पांव बंधे हुए देखा , तो उनके द्वारा बंधन मुक्त किया गया।चालक द्वारा घटना के विरोध में ताजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है।ताजपुर थाना अध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।