अपराध के खबरें

बिहार: महिला कॉलेज में खुले बालों पर बैन, छात्राएं बोलीं- ये शरिया कानून है

संवाद 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के भागलपुर में एक महिला कॉलेज ने छात्राओं के लिए एक ड्रेस कोड लागू किया है। इसपर विवाद हो गया है। जिले में स्थित महिला कॉलेज सुंदरवती महिला महाविद्यालय द्वारा जारी ड्रेस कोड के तहत अब छात्राओं के लहराते और खुले बालों पर प्रतिबंध लगाया गया है। छात्रों ने इसकी तुलना तुगलकी फरमान और तुलना शरिया कानून से की है।कॉलेज प्रिंसिपल की तरफ से जारी आदेश में अब छात्राएं कॉलेज परिसर के अंदर फोन से सेल्फी नहीं ले सकती हैं।  बाल खुले रखने वाली छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कॉलेज की कमेटी के निर्णय पर भी प्रिंसिपल प्रो. रमन सिन्हा ने मुहर लगा दी है।
जनकारी के अनुसार छात्राओं को सख्त निर्देश दिया गया है कि वो खुले बालों की जगह एक या दो चोटी बनाकर कॉलेज आएं। कॉलेज में लगभग 1500 छात्राएं पढ़ती हैं। नए सेशन में रॉयल ब्लू कुर्ती, सफेद सलवार, सफेद दुपट्टा, सफेद मौजे, काले जूते और बालों में एक या दो चोटी बनाकर आएं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live