अपराध के खबरें

पटना-कोटा एक्सप्रेस के डिब्बे में मिला हाथ का कटा हुआ पंजा, भागने लगे लोग, जानें पूरी घटना


संवाद 

पटना कोटा एक्सप्रेस (Patna Kota Express) के जेनरल डिब्बे से एक हाथ से कटा हुआ पंजा मिला तो यात्रियों के बीच तहलका मच गया. इधर-उधर भागने लगे. घटना गुरुवार (28 सितंबर) शाम लगभग 5.30 बजे की है जब ट्रेन बक्सर पहुंची तब इसके बारे में पता चला. ट्रेन कोटा से पटना आ रही थी. हालांकि ट्रेन में सफर कर रहे यात्री भी डरे-सहमे थे ऐसे में वो कुछ नहीं बता सके.इस पूरे मामले को लेकर आरपीएफ और जीआरपी ने बारीकी से जांच-पड़ताल की. ट्रेन 6:19 तक रुकी रही. फिर यात्रियों की परेशानी को देखते हुए ट्रेन को आगे रवाना किया गया. ट्रेन के सामान्य कोच के अंदर जगह-जगह खून के धब्बे थे और खिड़कियों के कांच टूटे हुए थे.
जीआरपी थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव से फोन पर बताया कि कटा हुआ हाथ का पंजा बरामद किया गया है. 

इसके बारे में खबर सामने आई है कि एक युवक गहमर में गिरा हुआ मिला था.

 उसका भदौरा (यूपी) में प्राथमिक उपचार किया गया. इसका बेहतर उपचार गाजीपुर सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है. यह घटना कैसे हुई इसके बारे में खबर नहीं है. फिलहाल हाथ के कटे हुए पंजे को को भदौरा (यूपी) भिजवा दिया गया है.घटना के बारे में यह बोला जा रहा है कि चलती ट्रेन में तुलसी आश्रम और भदौरा स्टेशन के बीच दो गुटों में खूब जमकर हंगामा और हिंसक झड़प हुई थी. यह देख यात्री इधर-उधर दुबक गए. चलती ट्रेन से किसी व्यक्ति को फेंकने के बाद सभी हमलावर भाग निकले. वहीं माना यह भी जा रहा है कि जान बचाने के लिए व्यक्ति ट्रेन से कूद गया होगा. उसके बाद यात्रियों ने हाथ का कटा हुआ पंजा देखा जिसके बाद किसी ने इसके बारे में दानापुर कंट्रोल को जानकारी दी. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live