अपराध के खबरें

'अगला प्रधानमंत्री बिहार से हो', RJD ने खुलकर दिया बयान , बोला- नीतीश कुमार में सारे गुण


संवाद 

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे जिक्रबाजी भी तेज होती जा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को महागठबंधन के नेता पीएम पद के लिए सारे गुण देखते हैं. कई बार नीतीश कुमार के समर्थन में नारा लग चुका है. हालांकि नीतीश कुमार यह बोल चुके हैं कि उनकी कोई इच्छा नहीं है. अब शुक्रवार (29 सितंबर) को एक बार फिर आरजेडी नेता ने बयान दिया है कि अगला पीएम बिहार से हो, नीतीश कुमार में पीएम बनने के सारे गुण हैं. नीतीश पीएम बनें आरजेडी यह चाहती है.आरजेडी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बोला कि हर बिहारी चाहता है नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें. पहले राष्ट्रपति देश के बिहार से ही बने थे. 

अब पीएम भी बिहार से बने.

 यह आरजेडी समेत पूरा बिहार चाहता है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश गुरुवार की शाम फुलवारी शरीफ दरगाह आए थे. मौलवी ने उनके पीएम बनने की दुआ मांगी थी. इस पर मृत्युंजय तिवारी ने बोला कि यह बहुत अच्छी बात है. पूरा बिहार यह चाहता है.वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह फिर से पलटी मार सकते हैं. इस पर मृत्युंजय तिवारी ने बोला कि नीतीश कुमार एनडीए में नहीं जा रहे. डर से बीजेपी अफवाह उड़वा रही है.मोतिहारी में गुरुवार को आरजेडी के सम्मेलन में कुर्सी चली थी और मारपीट हुई थी. 2 नेताओं के समर्थकों के बीच यह झड़प हुई थी. प्रोग्राम के मंच पर आगे बैठने को लेकर विवाद हुआ था जिसके चलते मारपीट की नौबत आ गई. इस पर मृत्युंजय तिवारी ने बोला कि जो हुआ उसकी जांच-पड़ताल होगी. किस परिस्थिति में यह नौबत आ गई, यह पार्टी देख रही है. उस हिसाब से फैसला होगा.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live