अपराध के खबरें

औरंगाबाद में मंत्री के काफिले की स्कॉट गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे श्रवण कुमार, पांच पुलिसकर्मी जख्मी


संवाद 


बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Shravan Kumar) की स्कॉट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना ओबरा प्रखंड के तेजपुरा गांव के समीप की है. प्राप्त सूचना के अनुकूल मंत्री श्रवण कुमार पटना से सड़क मार्ग से दाउदनगर होते हुए किसी प्रोग्राम में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे तभी तेजपुरा के समीप नहर में स्कॉट गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस दुर्घटना में स्कॉट वाहन में रहे पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. जख्मी पुलिसकर्मी को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर भर्ती कराया गया, लेकिन दो पुलिसकर्मियों की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

गौरतलब है कि दुर्घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. 

अनुमंडल अस्पताल दाऊदनगर में घायल पुलिसकर्मियों को भर्ती कराया गया. जहां से 2 पुलिसकर्मियों को रेफर कर दिया गया है. ग्रामीण विकास मंत्री काफिले में साथ चल रहे दाऊदनगर के सीओ नरेंद्र कुमार उपस्थित थे और दुर्घटना के बाद उन्होंने ग्रामीणों की सहायता ली.
जख्मी पुलिसकर्मियों में सुशील कुमार, शेख अब्दुल्ला खान, अशोक कुमार गुप्ता, जयप्रकाश कुमार और प्रमोद कुमार सम्मिलित हैं. जबकि जख्मी हुए शेख अब्दुल्ला खान और जयप्रकाश कुमार को बेहतर उपचार की हायर सेंटर रेफर किया गया है. मंत्री श्रवण कुमार पटना से नहर वाले रास्ते से डीहरी जा रहे थे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live