अपराध के खबरें

बांका में दूसरे के बदले इम्तिहान देते 'मुन्ना भाई' गिरफ्तार, नकली अभ्यर्थी के पास से मिले चालीस हजार रुपये


संवाद 


बीपीएससी की तरफ से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा (Shikshak Bharti Pariksha) में निरंतर मुन्ना भाई पकड़े जा रहे हैं. शनिवार (09 दिसंबर) को बांका के अमरपुर स्थित बीडी एकेडमी परीक्षा केंद्र से दूसरे के बदले इम्तिहान देते एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभ्यर्थी की पहचान भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र के बकिया दियारा गांव के कमांडो कुमार मंडल के रूप में हुई है.बताया जाता है कि गिरफ्तार फर्जी अभ्यर्थी ने पूछताछ के क्रम में स्वीकार किया है कि वह नाथनगर के पीयूष मंडल के बदले परीक्षा दे रहा था. उसके पास से चालीस हजार रुपये नकद मिले हैं. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.सूचना के अनुसार, फर्जी अभ्यर्थी की गिरफ्तारी मुख्यालय की रिपोर्ट पर की गई है. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक शिक्षक ने बताया कि परीक्षार्थी के हस्ताक्षर का मिलान नहीं होने पर पदाधिकारी सक्रिय हुए और उक्त परीक्षार्थी से पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षर मिलान भी किया गया. 

करीब 2 दर्जन से अधिक बार हिंदी एवं अंग्रेजी में हस्ताक्षर कराया गया. 

अंग्रेजी के हस्ताक्षर में काफी हद तक मूल परीक्षार्थी के हस्ताक्षर से मिलान करने में कामयाब हो गया था, लेकिन हिंदी के हस्ताक्षर में उसके फर्जीवाड़े की पोल खुल गई.बताया गया कि जब पदाधिकारी ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच को कबूल कर लिया. इसके बाद फर्जी अभ्यर्थी को मौके से गिरफ्तार कर थाने लाया गया. गिरफ्तार आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रैकेट को खंगालने की कोशिश कर रही है. इस विषय में अमरपुर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मुन्ना भाई कमांडो कुमार मंडल से पूछताछ की जा रही है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live