अनूप नारायण सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज :-निदान आयुर्वेद क्लिनिक सिंगेश्वर् और भीमनगर के द्वारा आज मंगलवार को पिपरा बाजार मे गोपाल झा के व्यापारिक परिसर मे मधुमेह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जाँच निः शुल्क शिविर भी लगाया गया। जागरुकता कार्यक्रम एवं निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन निदान आयुर्वेद और आयुरक्ष्णम् के संयुक्त तत्वाधान मे किया गया। शिविर मे आये लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ आर के सिंह के द्वारा किया गया। डॉ सिंह ने आवश्यकता अनुसार चिकित्सकीय सलाह भी दिया गया। सुधीर सिंह के देख -रेख मे अमित कुमार, शंकर सिंह, संतोष कुमार, जितेश कुमार, रंजीत कुमार तथा अन्य ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सहयोग दिया। इस शिविर मे करीब 74 लोगों का डायबिटीज तथा 55 लोगों का ब्लड प्रेशर की जाँच की गई।डायबिटीज जागरुकता अभियान निदान डायबिटीज स्पेशल क्लिनिक