मौसम विभाग ने बारिश के अनुमान को देखते हुए किसानों को अलर्ट रहने के लिए बोला है.
साथ ही जो खरीफ फसल खुले में रखे हुए हैं उसे भंडारण करने की राय दी गई है. हालांकि अभी दिसंबर में मौसम में कोई खास बदलाव होने का पूर्वानुमान नहीं है. 31 दिसंबर तक टेंपेरेचर में एक-दो डिग्री की कमी-वृद्धि के साथ हल्की ठंड महसूस होगी. सुबह के समय राज्य के एक-दो जिलों में हल्का कुहासा रह सकता है.पिछले चार दिनों से राज्य के टेंपेरेचर में हल्की बढ़ोतरी दिख रही है. बीते सोमवार को राज्य के टेंपेरेचर में कोई विशेष बदलाव नहीं दिखा जबकि रविवार की अपेक्षा सोमवार को अधिकतम टेंपेरेचर और न्यूनतम टेंपेरेचर में हल्की गिरावट देखी गई. सोमवार को सबसे अधिक टेंपेरेचर मोतिहारी में 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना में भी 27.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.वहीं न्यूनतम टेंपेरेचर में भी पिछले तीन दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है. सोमवार को सबसे कम न्यूनतम टेंपेरेचर गया और सबौर में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक न्यूनतम टेंपेरेचर मुजफ्फरपुर में 15.7 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य का औसत न्यूनतम टेंपेरेचर 13 डिग्री के करीब रहा जबकि अधिकतम टेंपेरेचर 27 डिग्री के करीब रहा.मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुकूल पश्चिम बांग्लादेश एवं उसके आसपास बना चक्रवातीय परिसंचरण अब पूर्वी बांग्लादेश और उसके आसपास समुद्र तल से औसत 3.1 किलोमीटर ऊपर स्थित है. इसके असर से आज मंगलवार (26 दिसंबर) राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा. राज्य के टेंपेरेचर में कोई विशेष बदलाव का अनुमान नहीं है.