करीब आधा घंटा तक बदमाशों ने लूटपाट की है.
लूटे गए रुपयों का आंकड़ा 8 लाख से कम या ज्यादा हो सकता है. पुलिस श्रीराम फाइनेंस के शाखा प्रबंधक के साथ जांच-पड़ताल कर रही है ताकि पता चल सके कि कितनी राशि लूटी गई है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह जब फाइनेंस दफ्तर का ब्रांच खुला तो कुछ ही देर बाद करीब आधा दर्जन की संख्या में हथियार से लैस बदमाश पहुंच गए. गेट पर उपस्थित कर्मी को पकड़ा और अन्य कर्मियों के साथ एक रूम में बंद कर दिया. शाखा प्रबंधक को बाहर लाकर लॉकर खुलवाने का प्रयत्न किया. हालांकि लॉकर नहीं खुला नहीं तो बड़ी लूट हो सकती थी.अंदाजा लगाया जा रहा है कि कैश काउंटर के अलावा कुछ और राशि मिलाकर करीब 8 लाख के आसपास की लूट हुई है. बदमाश भागते समय सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी लेते गए. लूट की वारदात को अंजाम देकर भागने के क्रम में एक बदमाश को बैंक के कर्मी ने साहस का परिचय देते हुए दबोच लिया. सूचना के बाद मौके पर नगर थाना की पुलिस पहुंची. बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.मोतिहारी सदर एएसपी राज ने बताया कि शहर के बलुआ चौक स्थित श्रीराम फाइनेंस का दफ्तर जैसे ही खुला तो 5-6 बदमाश पहुंच गए. एक बदमाश को पकड़ा गया है. पकड़े गए बदमाश के पास से 2 हथियार मिले हैं. पकड़ा गया बदमाश छपरा जिले के मुफस्सिल थाना इलाके का रहने वाला है. अन्य बदमाशों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.