बेटी से अप्रसन्न माता-पिता ने खुद ही गला दबाकर अपनी पुत्री की कत्ल कर दी. घटना सोमवार (01 जनवरी) रात्रि की है. मंगलवार (02 जनवरी) को पुलिस ने माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. ऑनर किलिंग की ये सनसनीखेज घटना बिहार के सीतामढ़ी में हुई है. घटना सामने आने के बाद इलाके में तहलका मच गया है.पूरा मामला परसौनी थाना की परसौनी मैलवार पंचायत के वार्ड नंबर छह का है. बताया जाता है कि लड़की की उम्र 16 वर्ष के आसपास थी. माता-पिता अपनी बेटी की शादी करना चाहते थे लेकिन लड़की अपने प्रेमी से विवाह करना चाहती थी. इसी बात से माता-पिता अप्रसन्न थे. माता-पिता इस कदर कठोर हो गए कि कत्ल कर दी और मामले को रफा-दफा करने के लिए शव भी जला डाला.पुलिस ने कत्ल के इल्जाम में मृतका पुष्पा के पिता निरंजन बैठा और हीरामणि देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बताया जाता है कि पुष्पा की शादी के लिए घर पर लड़के वालों (नया रिश्ता) को बुलाया गया था.
सोमवार को लड़की देखने की रस्म पूरी हुई थी. शादी भी तय हो गई थी. परिवार वालों के इस फैसले से पुष्पा काफी नाराज थी.इस मामले में थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया उन्हें जानकारी मिली कि सोमवार की शाम पुष्पा अपने घर पर बैडमिंटन खेल रही थी. इसी क्रम में अचानक मृत्यु हो गई. अचानक मौत और आनन-फानन में लाश जला देना संदेहास्पद है. युवती के माता-पिता को थाने लाकर पूछताछ की गई तो दोनों ने गला दबाकर कत्ल करने की बात स्वीकार कर ली. चौकीदार रौशन कुमार के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है.