बिहार निर्वाचन विभाग के मुताबिक,
प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 7.64 करोड़ है. इनमें 4 करोड़ पुरुष, 3.64 करोड़ महिलाएं और 2,290 थर्ड जेंडर हैं. 6 लाख 30 हजार मतदाता दिव्यांग हैं. 14 लाख 50 हजार सीनियर सिटीजन हैं, जिसमें से 21,680 मतदाता सौ या उससे अधिक उम्र के हैं. 1 लाख 68 हजार सर्विस वोटर हैं.निर्वाचन आयोग के अधिकारी बताते हैं कि राज्य मतदाता लिंगानुपात 2024 में बढ़ कर 909 हो गया है, जो 2019 में 892 था. गौर करने वाली बात है कि 243 विधानसभा क्षेत्रों में से 117 विधानसभा क्षेत्र में लिंगानुपात 909 से भी अधिक है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में 77 हजार से अधिक बूथों का गठन किया गया है. इनमें 11,061 बूथ शहरी क्षेत्रों में बनाए गए हैं. जबकि, राज्य के ग्रामीण इलाकों में 66,331 बूथ बनाए गए हैं.बताया गया कि पिछले विधानसभा चुनाव से इस बार बूथों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार इस बार 40 हजार बूथों पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के क्रम में लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी. इससे पहले केवल मतदान केंद्रों से वीडियो ही दिखाई जाती थी, लेकिन इस चुनाव में वीडियो के साथ ऑडियो भी सुनने की व्यवस्था होगी.