अपराध के खबरें

पटना के सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट, एक वकील की जिंदा जलकर मौत, 3 घायल…मौके पर अफरातफरी का आलम… लापरवाही या हादसा ?

अनूप नारायण सिंह 

इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां सिविल कोर्ट में बड़ा हादसा हुआ है … बुधवार को तकरीबन 1.30 बजे पटना के सिविल कोर्ट उस वक्त अफरातफरी मच गई,जब अचानक कोर्ट के अंदर गेट नंबर 3 पर बड़ा धमाका हुआ …मौके पर मौजूद लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया …

हर कोई धमाके की वजह जानने के बजाए जान बचाने की जद्दोजहद में भागने लगे.. लेकिन हादसे की चपेट में तीन वकील आ गए… जिसमें एक वकील की जलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है …उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है …जानकारी के मुताबिक, पटना के सिविल कोर्ट में धमाके की आवाज ट्रांसफार्मर विस्फोट से हुई, जिसमें वकील दवेंद्र कुमार (50 वर्ष) की मौके पर ही जलकर मौत हो गई जबकि 2 और वकील घायल हैं, जिसमें एक की हालत काफी नाज़ुक बताई जा रही है …घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी का आलम है … घटना की सूचना मिलते ही तमाम वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और तफ्तीश जारी है …

सबसे बड़ा सवाल कि ये महज एक हादसा या लापरवाही का नतीजा है ?….

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live