हाजीपुर की सीट से अभी पशुपति पारस सांसद हैं. वहीं चिराग पासवान जमुई से सांसद हैं. चिराग के पिता रामविलास पासवान हाजीपुर सीट से कई बार सांसद रह चुके हैं.
रामविलास के देहांत के बाद लोक जनशक्ति पार्टी में दो फाड़ हो गया.
चिराग पासवान और पशुपति पारस ने अलग-अलग गुट बना लिया. इस बीच आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक तरह से चिराग पासवान को खुला ऑफर दिया. मीडिया ने जब तेजस्वी से चिराग को लेकर प्रश्न किया तो उन्होंने बोला कि जिनको आना होगा वो इसके बारे में तय करेंगे, चिराग ही निर्णय करेंगे कि उनको कहां जाना है. बता दें कि नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी के बाद सीट बंटवारे का गणित इधर उधर हो गया. पिछली बार नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बीजेपी के साथ गठबंधन में 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था. बीजेपी ने 17 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी.