कुछ लोग माफिया राज समाप्त करने की बात करते हैं,
लेकिन हकीकत में क्या हो रहा है. 70 दिनों में 2 लाख से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र हमने बांटा एक भी पेपर लीक हुआ हो तो बता दें. इनका राज आते ही फिर से पेपर लीक हो रहा है.वहीं, उन्होंने एक्स पर इल्जाम लगाया कि 'पेपर लीक कराने वाले नकल माफिया को बचाने के लिए इनके वरिष्ठ मंत्री प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं. पुलिस को फोन कर रहे मंत्रियों का नाम- बूझों तो जाने?'
बता दें कि बीपीएसी के तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया है. ईओयू जांच में यह खुलासा हुआ है. 15 मार्च को परीक्षा हुई है, लेकिन एक दिन पहले ही 14 मार्च को प्रश्न पत्र लीक हो गया. अभ्यर्थियों से 10 से 15 लाख रुपये लिए गए थे. साक्ष्य के साथ बीपीएसी को रिपोर्ट ईओयू ने भेज दिया है. बीपीएसी अपने स्तर से जांच-पड़ताल कर रही है. परीक्षा रद्द हो सकती है.