अपराध के खबरें

मान गए उपेंद्र कुशवाहा? विनोद तावड़े से भेंट के बाद साफ हुई पिक्चर


संवाद 


बिहार एनडीए (Bihar NDA) में सीटों के बंटवारे के बाद ऐसी खबर आ रही थी कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) अप्रसन्न चल रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें एक सीट दी गई जिससे वह खुश नहीं हैं. अब उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार (19 मार्च) को एक्स पर पोस्ट करते हुए पिक्चर साफ कर दी हैं.उपेंद्र कुशवाहा ने एक्स पर बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े के साथ तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, "आज मेरे दिल्ली आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी श्री विनोद तावड़े जी से भेंट हुई. हमने बिहार की सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर जिक्र की."इस तस्वीर और सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट से उपेंद्र कुशवाहा ने साफ कर दिया है कि उनकी कहीं कोई नाराजगी नहीं है. सूत्रों के मुताबिक एक लोकसभा सीट और एक विधान परिषद की सीट देने पर सहमति बनी है. 

इसी शर्त पर कुशवाहा माने हैं.

दरअसल एनडीए में जो सीट शेयरिंग हुई है उसमें उपेंद्र कुशवाहा को काराकाट सीट दी गई है. बिहार में सात चरणों में लोकसभा का चुनाव संपन्न होगा. काराकाट लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में चुनाव होना है. सातवें चरण का चुनाव 01 जून 2024 को है.बता दें कि सीटों के बंटवारे को लेकर उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी की खबर काफी पहले ही आ चुकी थी. हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आए थे. वह औरंगाबाद और बेगूसराय गए ते. इसमें ना तो उपेंद्र कुशवाहा दिखे थे और ना ही चिराग पासवान दिखे थे. इसको लेकर यह बात सामने आई थी कि कुशवाहा और चिराग दोनों अप्रसन्न हैं. इसके बाद जब कुशवाहा की पार्टी को एक सीट मिली तो खबर आई कि इससे वह अप्रसन्न हैं. अब खुद ही पिक्चर शेयर कर ऐलान कर दिया है कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत होगी.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live