लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए गठबंधन के बीच 40 सीटों का बंटवारा हो चुका है. बीते सोमवार (18 मार्च) को इसका ऐलान भी कर दिया गया. एनडीए में सम्मिलित जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) को एक सीट दी गई है. एक सीट मिलने पर जिक्र शुरू हो गई थी कि जीतन राम मांझी अप्रसन्न हैं. इसके बीच खुद इशारों में मांझी ने सब कुछ बता दिया है.एक सीट मिलने के बाद इस पर जीतन राम मांझी ने मंगलवार (19 मार्च) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, "अबकी बार 400 पार. बिहार में तो चालीसो पर जनता तैयार. हैं तैयार HAM".इस पोस्ट से जीतन राम मांझी ने यह तो साफ कर दिया है कि वह एक सीट मिलने के बाद भी खुश हैं. पोस्ट के माध्यम से उन्होंने बता दिया है कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है और बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर उनकी पार्टी 'हम' पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार है.
बता दें कि विधानसभा में उनके 4 विधायक हैं.
अभी बिहार सरकार में उनके बेटे मंत्री हैं. सीट बंटवारे से पहले तक जिक्र थी कि जीतन राम मांझी दो सीटों से कम में नहीं मानने वाले हैं. हालांकि उन्हें गया लोकसभा सीट दी गई है. इसकी मांग भी उनकी पार्टी की तरफ से हो रही थी. यह कारण भी है कि एक सीट में भी वह खुश हैं.गौरतलब हो कि बीते सोमवार को दिल्ली में बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, जेडीयू के वरिष्ठ नेता संजय झा और और चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने सामूहिक रूप से सीटों की घोषणा की थी. बीजेपी को 17 सीट, जेडीयू को 16, चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास को पांच, उपेंद्र कुशवाहा को और जीतन राम मांझी की पार्टी हम को एक-एक सीट देने की घोषणा की गई थी.